April 14, 2025

भव्य कलश यात्रा के साथ आदर्श नगर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा शुरू

कोरबा (कुसमुंडा)। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 61 आदर्श नगर कुसमुंडा में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा शिव मंदिर से निकाली गई और कुसमुंडा के सभी देव स्थल होते हुए शिव मंदिर कथा स्थल में समापन हुआ। कथा वाचक भागीरथी महाराज पंचकोशी धाम फिंगेश्वर वाले हैं। वे श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समापन 16 जनवरी को होगा। कलश यात्रा में समिति के अध्यक्ष हरिशंकर साहू, पार्षद शाहिद कुजूर, एलबी नायक, विकेश झा, कुलदीप साहू, देव प्रसाद साहू व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word