November 24, 2024

अंडीकछार रहा ग्राम पंचायत रामपुर क्रिकेट स्पर्धा का विजेता

0 मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सभापति मुकेश जायसवाल ने किया टीमों को पुरस्कृत
हरदीबाजार। रामपुर पंचायत में इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 37 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच अंडीकछार और सरईताल टीम के बीच खेला गया, जिसमें अंडीकछार विजेता रहा। प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आनंद लेने भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाली के सभापति मुकेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि मनोज मरकाम रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच ने की। प्रतियोगिता की विजेता टीम अंडीकछार रही। उपविजेता सराईताल व तीसरे स्थान पर रामपुर की टीम रही। विजेता टीमों को अतिथियों ने क्रमश: 10 हजार रुपये, 5000 व 3000 रुपये का ईनाम दिया। इस मौके पर मुकेश जायसवाल ने कहा कि आज पूरे विश्व में क्रिकेट खेल में सबसे आगे हैं। गांव-गांव, मोहल्ले के बच्चे क्रिकेट खेल सकते हैं और जानकारी भी रखते हैं। क्रिकेट खेल के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि खेल के साथसाथ गांव में पढ़ाई, गांव का सामाजिक विकास भी साथ-साथ होना चाहिए। गांव का विकास केवल जनप्रतिनिधि नहीं कर सकते, इसके लिए गांववालों को सहयोग बहुत ही आवश्यक है। इस पंचायत में सब लोग मिलकर सहयोग करते हैं, जिसके कारण आज ग्राम रामपुर पंचायत का विकास तीव्र गति से हो रहा है। भविष्य में आप सभी सहयोग बनाकर चलें, ताकि गांव का विकास समुचित विकास किया जा सके। विशिष्ट अतिथि मनोज मरकाम एवं सरपंच प्रतिनिधि रमेश पोर्ते ने गांव में इस प्रकार के खेलकूद आयोजन के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही। आयोजन समिति ने समस्त खिलाड़ियों व ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया।

Spread the word