November 8, 2024

रासेयो उतरदा का सात दिवसीय शिविर धौराभाठा में शुरू

कोरबा (हरदीबाजार)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा विकासखंड पाली का सात दिवसीय विशेष शिविर धौराभाठा रामपुर में प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने किया।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेमचंद ने कहा कि समाज सेवा के साथ व्यक्तित्व विकास ही राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य है। आप सभी को समाज सेवा के माध्यम से अपना स्वयं का विकास करते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने नशा निवारण अभियान चलाए जाने पर विशेष जोर देते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। ग्राम सरपंच ओंकार सिंह नेटी ने विद्यार्थियों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संस्था प्रमुख पीपी अंचल ने कविता के माध्यम से ग्रामीणों तथा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का संदेश प्रदान किया। स्वयंसेविका आकांक्षा सुधार ने नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी पर गाना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन ने सात दिवसीय शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उतरदा के सरपंच ओंकार नेटी, जनपद सदस्य मुकेश कुमार जयसवाल, उप सरपंच हेतराम नेटी, एसएमडीसी माध्यमिक शाला रामपुर के अध्यक्ष संतोष पोर्ते, संतोष श्याम, सरस्वती यादव, उत्तम सिंह मरावी, राजेंद्र केवर्त, सुशीला पैगोर, शीलू ध्रुव, किरण नेताम, भगतराम ध्रुव, उर्मिला जगत तथा ग्रामीण एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Spread the word