December 25, 2024

सतनाम सप्त सिद्धांत के राह पर चलने से ही होगा समाज का कल्याण : ओमप्रकाश

0 राजमहंत बनाये जाने पर ओमप्रकाश बघेल का सतनाम पंथियों ने किया स्वागत, सम्मान
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम चंदनपुर में रविवार को सतनाम पंथियों की ओर से अंतरजातीय भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चंदन बघेल एवं अठगवां समिति के अध्यक्ष राजू सिन्हा के नेतृत्व तथा सतनाम पंथियों की उपस्थिति में अखिल भारतीय सतनाम पंथ के राजमहंत बनाये जाने पर ओमप्रकाश बघेल का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सतनाम पंथियों के सत्संग के दौरान राजमहंत ओमप्रकाश ने संत गुरु घासीदास के सात मुख्य उपदेश एवं बयालिस अमृत वाणियों को बताते हुए कहा कि समाज के लोगों को बाबाजी के आदर्शों को अपने जीवन में अनुसरण करने से ही समाज का कल्याण होगा। उन्होंने समाज मे व्याप्त रूढ़िवादी, अंध विश्वास, मद्यपान, जीव हिंसा, चोरी ब्यभिचारि इत्यादि बुराइयों को समाज से दूर करने लोगों में जागृती लाने की बात कही। राज महंत ने सतनाम पंथियों को बताया की समाज में एकजुटता बहुत आवश्यक है। हमारा दायित्व है कि हम सब संतों की वाणी को सार्थक बनाने में योगदान दें। जातिवादी पचढ़े से दूर रहें। उन्होंने पोड़ी उपरोड़ा के चंदनपुर गांव मे जय स्तंभ निर्माण में दस हजार रुपये सहयोग देने की घोषणा की। राजमहंत ने बताया कि अब उनका लक्ष्य सरगुजा संभाग होगा। वहां आज भी सत्संग (रावटी) नहीं होने के कारण सतनाम पंथियों को अपने दस्तावेजों में अपमान एवं तिरस्कार जनक जाति सूचक शब्दों को उल्लेख किए जाने मजबूर रहे हैं। इस ओर शासन प्रशासन को संज्ञान दिलाने की आवश्यकता होगी, जिससे वहां के सतनाम पंथियों को जातिसूचक अपमान तिरस्कार से मुक्त किया जा सके। स्वागत सम्मान कार्यक्रम में रामशंकर बघेल, चंदन बघेल, राजू सिन्हा, सुरेश कुमार सिन्हा, पीलू राम लास्कर, मिलन बघेल, सुखदेव पाटले, राजाराम सिन्हा, गोवर्धन पाटले, रामलाल बंजारे, बैसाखु राम, हीरालाल डहरिया, गणेश बंजारे, शिव प्रसाद, अशोक कुमार समेत अन्य सतनाम पंथी एवं नारी शक्ति उपस्थित रहीं।

Spread the word