December 25, 2024

अंतर्जिला चोर गिरोह का भांडाफोड़, 5 गिरफ्तार

0 आरोपियो के कब्जे से कपड़ा, राशन सामान एवं अन्य सामग्री बरामद
0 घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद

कोरबा (हरदीबाजार)। पुलिस को अंतरजिला चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उनके कब्जे से कपड़ा, राशन सामान एवं अन्य सामग्री बरामद कर घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार बीते 7 जनवरी को मनमोहन राठौर पिता रमेश कुमार राठौर (23) निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा ने हरदीबाजार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जनवरी को लगभग 1 से 3 बजे के मध्य अज्ञात चोरों ने उसके दुकान के गोदाम में रखे सामान की चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान में स्कूल ड्रेस, गरम कपड़ा, रेडिमेड व होजियारी कपड़ा, किराना समान, हार्डवेयर का सामान आदि है। अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज लेकर बारिकी से अवलोकन किया गया। घटना स्थल का टीडीआर व संदेहियों के मोबाइल का सीडीआर आदि का विश्लेषण करने पर आरोपियों का लोकेशन ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली का होना पाया गया। ग्राम चिरौटी में आरोपियों व ग्रामीणों ने पूर्व में भी पुलिस बल पर हमला कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भापुसे) के नेतृत्व में सायबर सेल टीम प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर व टीम, जिला की विशेष महिला टीम, चौकी हरदीबाजार स्टाफ एवं थाना सरगांव, थाना पथरिया का बल के साथ 15 जनवरी को ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली में दबिश देकर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने दिनांक घटना को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी गये मशरूका को बरामद कर जब्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी रंजीत पात्रे पिता सौखीलाल पात्रे (32), शैल कुमार पात्रे पिता भगवा पात्रे (55), अमित पात्रे पिता शैल कुमार पात्रे (20) सभी निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली, रवि कुमार बंजारे पिता तिरखा राम बंजारे (40) निवासी ग्राम मेड़पार थाना हिर्री जिला बिलासपुर व संतोष कुमार डहरिया पिता शिवकुमार डहरिया (36) निवासी ग्राम भैसबोड़ थाना बिल्हा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। वहीं आरोपी विजय पात्रे उर्फ पिंटू व अनुप जोशी दोनों निवासी ग्राम चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष नागर सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा और चौकी हरदीबाजार की टीम, जिला कोरबा की विशेष महिला टीम, जिला मुंगेली के उप निरीक्षक अमित कौशिक व थाना पथरिया व थाना सरगांव के बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word