December 25, 2024

अंशदाई समूह टर्म बीमा योजना लागू करने कर्मचारी संगठनों की हुई बैठक

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने कार्यरत नियमित अधिकारियों कर्मचारियों हेतु अंशदाई समूह टर्म बीमा योजना के लागू करने के संबंध में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को आहूत की गई। सभागार द्वितीय तल सेवा भवन में आयोजित बैठक में प्रबंधन ने बताया कि अंशदाई समूह टर्म बीमा योजना हेतु विभिन्न कंपनियों से निविदा आमंत्रित किए गए थे। न्यूनतम राशि वाली बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम की दर को मंजूर किया गया। प्रथम, द्वितीय, कनिष्ठ अभियंता के लिए जोखिम राशि 50 लाख का प्रीमियम रुपये 2542, तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के लिए जोखिम राशि 20 लाख का प्रीमियम रुपये 1695 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए जोखिम राशि 10 लाख का प्रीमियम 850 रुपये रखा गया है।
यह बताना जरूरी है कि मध्यप्रदेश के समय से समूह बीमा योजना चल रही थी, जिसे कंपनी ने 31 मार्च 2021 को अचानक बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया था। इसकी मांग विद्युत अभियंता कल्याण संघ लगातार उठा रहा था। संगठन ने 1 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे लागू करने निवेदन किया था। उक्त योजना कर्मचारियों की कल्याणकारी योजना है जिसे शीघ्र लागू होना चाहिए। बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक मानव संसाधन एन.एल. साहू, उप महाप्रबंधक राजेश श्रीवास्तव एवं प्रबंधक साहू उपस्थित थे। विद्युत अभियंता कल्याण संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष एनआर छीपा, उपाध्यक्ष मुकेश साहू एवं मुख्यालय सचिव श्वेता कोसरिया उपस्थित थे। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे।

Spread the word