April 6, 2025

सराईपाली लीमभांठा में तीन दिवसीय श्रीराम चरित्र मानस महायज्ञ शुरू

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोईदा के सराईपाली लीमभांठा में तीन दिवसीय अखण्ड श्रीराम चरित्र मानस महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक पं. सरयू प्रसाद तिवारी क्षेत्रवासियों को कथा का रसपान कराएंगे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल ने भगवान श्रीरामचन्द्र की पूजा अर्चना कर महायज्ञ का शुभारंभ किया। आयोजक मनहरण पटेल, रमशिला बाई, गजगामनी पटेल, संतोष पटेल ने अतिथियों का श्रीफल व गमछा भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि उत्तम पटेल, शिवलाल यादव, रामशरण पटेल, मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल पटेल, श्रवण पटेल, दिनदयाल पटेल, कन्हैया पटेल समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Spread the word