January 15, 2025

कबीरधाम आश्रम के पवित्र कुंड की स्वयंसेवकों ने की सफाई

कोरबा। कबीर पंथियों का प्राचीन धार्मिक स्थल कबीरधाम आश्रम कुदुरमाल में 26 जनवरी से माघी पूर्णिमा का मेला प्रारंभ होने जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से भी कबीरपंथी सेवाभाव से मेला में शामिल होने के लिए आते हैं। मेला पूर्व एनएसएस इकाई कुदुरमाल के स्वयंसेवकों ने वहां के पवित्र कुंड के जलकुंभी, कमल डंडल एवं सड़े गले पत्तियों को कुंड से बाहर निकालकर एवं समाधि स्थल की साफ-सफाई की। इस कार्य में एनएसएस इकाई कार्यक्रम अधिकारी एलआर कर्ष, अर्चना भारती के साथ-साथ चांदनी, हिमांशी, रश्मि, संध्या, अनिकेत, परमेश्वर, हरि ओम, समीर, भूपेंद्र, प्रशांत, अन्नु, अमरौतिन, राहुल, शिवानी आदि स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। कबीर साहेब मठाधीश मोतीदास ने सभी स्वयंसेवकों को उनके सेवाभाव के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही हमेशा सेवा कार्य के लिए तत्पर रहने प्रेरित किया।

Spread the word