January 14, 2025

सतरेंगा में हुआ क्षत्रिय राठौर समाज का वन भोज कार्यक्रम

कोरबा। क्षत्रिय राठौर समाज निहारिका कोरबा इकाई के सदस्यों का सपरिवार वन भोज कार्यक्रम रविवार को सतरेंगा में रखा गया। कार्यक्रम आयोजन संगठन को मजबूत बनाने के लिए किया गया।
अध्यक्ष मनोज राठौर एवं समस्त पदाधिकारियों ने सपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। पदाधिकारियों ने कहा कि हम समाज के हर बुराई को मिटा कर समाज की प्रतिष्ठा एवं सद्भाव को सामने लाने व संगठन में समाज के हर एक सदस्य को जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा। सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। समाज के अंतिम व्यक्ति को सत्कार पूर्वक आदर एवं अभिनंदन किया जाएगा, जिससे क्षत्रिय राठौर समाज एक मजबूत और सामाजिक स्तर पर बेहतर कार्य के लिए जाना जाए। लोगों के लिए सराहनीय कार्य को बढ़ाया जाए। वन भोज कार्यक्रम में समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

Spread the word