December 23, 2024

लोकेश्वर चौहान ध्वजारोहण कर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना

कोरबा। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व मे परम्परानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस अवसर पर वार्ड पार्षद लोकेश्वर चौहान ने अपने वार्ड क्रमांक 39 बाल्को क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण कर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया।सेक्टर- 05 स्थित शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विधायलय व शासकीय प्राथमिक शाला बालको में आयोजित कार्यक्रम मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लहराया। तदुपरांत राष्ट्रगान पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया और स्वच्छता का संदेश के साथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दिया। बैंडों की ध्वनि से जहां संपूर्ण स्कूल परिसर देशभक्ति से परिपूर्ण रहा। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने खूब सराहा। इसी प्रकार गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

Spread the word