कमला नेहरू महाविद्यालय में भक्तिभाव से मनाई गई बसंत पंचमी
कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय में गुरुवार को बसंत पंचमी श्रद्धा-भक्ति से मनाई गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधानपूर्वक अनुष्ठान कराया गया। मां वीणापाणी से जीवन को ज्ञान-वैभव से परिपूर्ण करने की प्रार्थना की गई।
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी के इस पर्व पर विद्या, वाणी और कला की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस अवसर पर कमला नेहरू महाविद्यालय में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की उपासना की गई। कॉलेज प्रांगण में मुख्य द्वार पर स्थित मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. आरसी पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, प्राध्यापकों-सहायक प्राध्यापकों, कर्मियों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। बेर व आम के बौर चढ़ाकर बुद्धि-विद्या का आशीर्वाद मांगा। विधिवत पूजा अनुष्ठान के साथ भोग प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक-कर्मियों व छात्र-छात्राओं के साथ पूरा महाविद्यालय परिवार शामिल हुआ।