July 4, 2024

पुलिस परिवार की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर : एसपी

0 पुलिस लाइन में जेएसएस का ट्रेनिंग सेंटर
0 महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन

कोरबा। भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा द्वारा पुलिस लाइन स्थित असिस्टेंट ड्रेस मेकर टेलरिंग प्रशिक्षण केन्द्र में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (आईपीएस) उपस्थित थे। एसपी संतोष सिंह ने महात्मा गांधी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

एसपी संतोष सिंह ने केन्द्र से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से मुलाकात की एवं उनके कार्यों की सराहना की। इस दौरान सिलाई प्रशिक्षण पूरा कर असिस्टेंट ड्रेस मेकर बनने वाली बैच-1 की सभी महिलाओं को एसपी संतोष सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया। एसपी श्री सिंह ने कहा कि जेएसएस के माध्यम से पुलिस परिवार और गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह सराहनीय है। महिलाएं इससे आत्मनिर्भर बनने के साथ ही सशक्त बनने जा रही है। महिलाएं सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकती है। एसपी ने सभी उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से अपील की है कि वे अपने घर के सदस्यों को नशे से दूर रहने की हिदायत दें। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी महिलाओं ने अपने द्वारा बनाए गए ड्रेस को एसपी को दिखाया जिसकी उन्होंने काफी प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने एसपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, तृष्या मोहंती, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता, लक्ष्मी चटर्जी, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान, मोनिका तिर्की सहित रक्षित निरीक्षक अवधराम पैकरा, अन्य उपस्थित थे।

Spread the word