December 26, 2024

CORONA BREAKING : कोरबा में मिले 12 कोरोना संक्रमित..जिला पंचायत व नगर निगम कार्यालय बना हॉटस्पॉट

-जिला पंचायत की महिला अधिकारी और दो कर्मचारियों सहित जिले में 12 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान।
-छह नगर निगम कर्मचारी भी शामिल।
-दीपका के प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास क्वारेंटाइन सेंटर से एक और करतला से दो संक्रमित भी मिले।
-संक्रमितो में 11 पुरूष एवं एक महिला शामिल।
-सभी की जाँच रिपोर्ट रायगढ़ मेडिकल काॅलेज लैब से मिली पाॅजिटिव।
-सभी को इलाज के लिए कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में दाखिल कराने की तैयारी।

Spread the word