December 23, 2024

लिफ्ट देकर युवती से अनाचार करने वाला पकड़ा गया

0 घटना में प्रयुक्त मोबाइल व लैपटॉप जब्त
कोरबा (हरदीबाजार)।
कॉलेज से अपने घर लौट रही एक युवती को लिफ्ट देकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उसके कब्जे से मोबाइल व लैपटॉप जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शनिवार को थाना हरदीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 18 जुलाई 2022 को दोपहर में कॉलेज से अपने घर जा रही थी। तब शेखर राठौर पिता दिलेश राठौर (19) साकिन टिकरीपारा मुड़पार ने युवती को उसके घर ले जाने के बहाने लिफ्ट देकर नेवसा के जंगल में ले गया और सुनसान जगह में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उसी दिन युवती की अश्लील फोटो खींचकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती की रिपोर्ट पर आरोपी शेखर राठौर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पतासाजी की। जानकारी मिली कि आरोपी ग्राम मुड़ापार में उपस्थित है और लुक छिप रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शेखर राठौर को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word