December 23, 2024

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक सह नववर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक सह नववर्ष मिलन कार्यक्रम शनिवार को झोराघाट-छुरी में जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया की अध्यक्षता व संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
बैठक में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति व कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में जिला स्तर के अधिकारियों से विचार विमर्श कर समस्या का समाधान हेतु सार्थक पहल करने का निर्णय लिया गया। संगठन ने विगत जिला परामर्शदात्री की बैठक में सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व पासबुक का संधारण हेतु शिविर लगाने की मांग की थी, किंतु विभागीय अधिकारियों की ओर से आज पर्यंत इस विषय पर उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारी को पुनः स्मरण पत्र देने को कहा। स्थानांतरण व पदोन्नति के कारण संगठन में रिक्त पद जिला उपाध्यक्ष संतोष दीवान, जिला कार्यकारिणी विनोद जायसवाल, अमृतलाल राजपूत एवं विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष जगन्नाथ टंडन, तहसील कटघोरा सचिव प्रमिला राजवाड़े को मनोनीत किया गया। बैठक सह नव वर्ष मिलन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, सचिव हबेल सिंह अघरिया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, संगठन मंत्री डी डी साहू, विकासखंड अध्यक्ष व पदाधिकारी गुलाब दास महंत, राजेश तिवारी, आर डी श्रीवास, राधेश्याम पटेल, सुभाष डड़सेना, रामनारायण राजवाड़े, दिवाकर सिंह, विनय कुमार सिंह, विकास कुमार गुप्ता, विनोद जायसवाल, नंद कुमार पटेल, शरद कुमार काथले, अमृतलाल राजपूत, विजय जांगड़े आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the word