March 30, 2025

भलपहरी में पांच दिवसीय श्रीरामचरित मानस गायन कथा महायज्ञ 9 से

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी (कला) श्री हनुमान मंदिर स्कूल पारा में पांच दिवसीय श्रीरामचरित मानस गायन कथा महायज्ञ का आयोजन गुरुवार 9 फरवरी से 15 फरवरी तक कराया जाएगा। कथा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा उपस्थित रहेंगे। कथा वाचक आचार्य पंडित दयानंद कृष्ण महराज हैं। समिति के सदस्यों ने पांच दिवसीय श्रीरामचरित मानस गायन कथा महायज्ञ में मानस मंडली, मानस प्रेमी, श्री राम भक्तों से आग्रह किया है कि  अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य की लाभ लेकर अपने और अपने परिवार को धन्य बनाएं।

Spread the word