December 23, 2024

अविश्वास प्रस्ताव में आया नया मोड़, फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा में चल रही तकरार बढ़ती जा रही है। उपाध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में नया मोड़ आ गया है। एक सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिए गए आवेदन में अपने हस्ताक्षर को फर्जी होना करार दिया है। कलेक्टर ने 9 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सम्मिलन की तिथि तय कर दी है। अविश्वास प्रस्ताव के सामने आते ही जनपद उपाध्यक्ष ने भी सीईओ जनपद के खिलाफ शिकायत की की थी।
रविवार को जनपद पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 20 गोडमा की जनपद सदस्य मोनिका अरविंद भगत ने एक पत्र जारी कर कहा कि जनपद पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष कौशल्या वैष्णव के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, उसमें उसका हस्ताक्षर फर्जी है। मोनिका ने कहा है कि पूर्व में उनके किए गए हस्ताक्षर को फर्जी तरीके से इस पत्र में संलग्न किया गया है। जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने किसी भी प्रकार से अविश्वास प्रस्ताव के लिए कोई हस्ताक्षर नहीं किया है। मोनिका ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें कुछ दिनों पूर्व ही प्राप्त हुई है। 30 जनवरी को न्यायालय के अधिकारी ने उन्हें एक पत्र दिया। मोनिका ने बताया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि उपाध्यक्ष कौशल्या बाई वैष्णव के खिलाफ में कई और सदस्यों ने भी हस्ताक्षर नहीं किया है, उनका हस्ताक्षर भी फर्जी हो सकता है। मोनिका के इस पत्र के सामने आने के बाद और कितने पत्र सामने आएंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन 9 फरवरी को जो अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान कराना है उस पर सवाल तो जरूर खड़ा हो गया है।

Spread the word