December 23, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 फरवरी तक

0 29 अप्रैल को आयोजित होगी चयन परीक्षा
कोरबा।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 फरवरी तक किया जा सकेगा। चयन परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 29 अप्रैल को सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर नि:शुल्क भरे जा सकते हैं। कोरबा जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2022-23 में कक्षा पांचवी में पूर्ण सत्र अध्ययनरत् व कक्षा तीसरी व चौथी पूर्ण शैक्षणिक वर्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय से अध्ययन किए हुए विद्यार्थी चयन परीक्षा के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी को कोरबा जिला का वास्तविक निवासी होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी कोरबा जिले के लिए कक्षा छठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होना चाहिए। एक अभ्यर्थी को केवल एक बार जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है। अधिक जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Spread the word