January 10, 2025

जिला पंचायत कोरबा के वृक्षारोपण प्रभारी अधिकारी की खुली पोल, कलेक्टर ने जताई कड़ी नाराजगी

कोरबा 18 अगस्त। जिला पंचायत कोरबा के जिस अधिकारी के कंधों पर समूचे जिले के पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण और उसकी निगरानी की जिम्मेदारी है, उसे ही अब तक की कार्य प्रगति की जानकारी नहीं है। ऐसे में जिले के इस महत्वपूर्ण अभियान की क्या दशा होगी, यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
शासन के खजाने से प्रति माह मोटी तनख्वाह हासिल करने वाले जिला पंचायत के इस अधिकारी की पोल मंगलवार को कलेक्टर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में खुली। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में चालू मानसून के दौरान जिले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा बड़ी संख्या में किए गए पौधरोपण की विकास खण्डवार जानकारी ली। उन्होने पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने पर जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई और अगले दो दिनों में फोटोग्राफ सहित पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने गौठानों में वृक्षारोपण और गोबर के रखरखाव के इंतजामो की भी समीक्षा की। उन्होने अगले दो दिनो में सभी गौठानो में लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण पूरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए।
Spread the word