January 10, 2025

CORONA BREAKING : प्रदेश में आज सामने आए रिकॉर्ड 701 नए मरीज.. कोरबा में मिले 21

➡️ कोरबा में आज नगर निगम के 6 व जिला पंचायत के 3 कर्मी मिले थे कोरोना संक्रमित

रायपुर 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 701 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 205, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 63, बस्तर व राजनांदगांव से 48-48, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, कांकेर से 18, सुकमा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 09, कोरिया, दंतेवाड़ा व गरियाबंद से 04-04, कबीरधाम से 03, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोण्डागांव से 02-02, मुंगेली से 01-01 मरीज शामिल है| आज पाए गए सभी पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं 249 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. बुलेटिन के मुताबिक 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. बता दें कि अब प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या 5721 है

Spread the word