December 23, 2024

स्कूल सफाई कर्मचारियों को 3 दिवस के अंदर करें भुगतान : राजेश

0 भुगतान नहीं होने पर किया जाएगा जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव
कोरबा।
भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक राजेश यादव ने सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन प्रदान नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा कार्यालय को घेराव करने की चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि शासन ने पत्र जारी कर प्रतिमाह स्कूल सफाई कर्मचारियों का भुगतान करने के लिए पत्र जारी किया है, किंतु जिला शिक्षा कार्यालय का रवैया ठीक नहीं होने के कारण कर्मचारियों को निराशा हो रही है। शासन का पत्र क्रमांक स्था.04/टी संवर्ग/721नया रायपुर दिनांक 06/07/2022 को जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश है। अल्प सफाई कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों कि तरह ही प्रतिमाह भुगतान किया जाए, किंतु शासन के आदेश को आहरण अधिकारी धता बता रहे हैं।
यादव ने कहा अगर 3 दिवस के अंदर भुगतान नहीं होने पर जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव किया जायेगा। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि अल्प सफाई कर्मचारियों को बहुत ही कम राशि वेतन के रूप में दिया जाता है, जिसे देने में आनाकानी की जा रही है। सफाई कर्मचारियों को वेतन के रूप में सीमित राशि दी जा रही है, किंतु उस पर भी विभाग का ग्रहण लगा हुआ है। वेतन नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम के प्रभार जिला में सफाई कर्मचारियों को वेतन देने में आनाकानी हो रहा है यह बेहद ही गंभीर विषय है।

Spread the word