March 30, 2025

हाथियों का झुंड पहुंचा करतला रेंज

कोरबा। प्रदेश के चार जिलों में विचरण करने के बाद कोरबा पहुंचे 13 हाथियों के दल पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए है। कोरबा शहर के नजदीक पहुंचने के बाद वन विभाग ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ दिया है। इसके बाद हाथी कोरबा वन परिक्षेत्र को छोड़कर करतला रेंज में पहुंच गया है। हाथियों के दल को भैसमा बीट के डोंगदरहा गांव के पास भूथहामुड़ा तालाब के पास पानी पीते हुए देखा गया है। हाथियों का समूह करतला रेंज के कोई पहाड़ में प्रवेश कर गया है, जो कोटमेर घोटमार की तरफ लगातार आगे बढ़ रहा है। इससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है।

Spread the word