December 23, 2024

ईडी की टीम ने फिर दी दस्तक, खनिज विभाग में खंगाले जा रहे दस्तावेज

कोरबा। प्रदेश में कोल स्कैम में चल रही जांच के तहत एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा पहुंची है। ईडी की टीम कलेक्टोरेट दफ्तर के माइनिंग में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के टीम की दबिश के बाद एक बार फिर जिले में खलबली मच गई है।
यहां बताना होगा कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवी वसूली का मामला शांत नहीं हो रहा है। कोयला स्कैम कोरबा से जुड़े होने से बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा के माइनिंग दफ्तर पहुंची है। ईडी की दबिश के बाद कई अधिकारियों के तोते उड़ गए हैं। माइनिंग के दफ्तर में आमजन सहित बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। बहरहाल ईडी की जांच में क्या सुराग मिलता है यह तो जांच व ईडी के खुलासे के बाद पता चलेगा, लेकिन ईडी के बार-बार आगमन जांच से अफसरों का बीपी बढ़ना तय है। माइनिंग घोटाले के प्रकरण में ही कोरबा जिले के पूर्व खनिज अधिकारी जगदलपुर में पदस्थ उपसंचालक एस.एस. नाग न्यायिक रिमांड पर जेल की हवा खा रहे हैं। चुनावी वर्ष में ईडी की जांच व कार्रवाई किस करवट बैठेगा, यह भविष्य के गर्त में छुपा है।

Spread the word