December 23, 2024

बोईदा में नायक बंजारा समाज ने मनाई संत सेवालाल महराज की जयंती

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बोईदा के नायकपारा में नायक बंजारा समाज ने संत सेवालाल महराज की 284वीं जयंती धूमधाम से मनाई। सर्वप्रथम संत सेवालाल महराज के चित्र पर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात अतिथियों का समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर मंदिर निर्माण का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल ने किया।
नायक बंजारा समाज के उपाध्यक्ष घासीराम नायक ने बताया कि समाज के नवयुवकों को भारत के स्वर्ण युगों से सोन की चिड़िया भारत से परिचित कराना है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार महामंत्री कौशल श्रीवास, पूर्व युवा आयोग सदस्य रघुराज सिंह उइके, दुर्गेश मरावी, नायक बंजारा, महासभा कार्यकारिणी अध्यक्ष भागवत प्रसाद, उपाध्यक्ष घासीराम नायक, उमेश राठौर, दयाराम नायक, रामसिंह नायक, रामलाल नायक, बंशी नायक, सहदेव नायक, पुष्पा देवी नायक, तितली बाई, गायत्री नायक, आकाश नायक सहित नायक बंजारा समाज के महिला, पुरूष, युवा एवं वरिष्ठ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Spread the word