December 23, 2024

नेशनल साइंस और इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में डीएव्ही के विद्यार्थी हुए चयनित

कोरबा। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के बच्चों ने एसओएफ की ओर से आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड तथा इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड की आयोजित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते दूसरे लेवल के लिए चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया और विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
साइंस ओलंपियाड में दूसरे लेवल के लिए 9 बच्चों का तथा मैथ्स ओलंपियाड में 10 बच्चों का चयन दूसरे लेवल के लिए हुआ। मैथ्स ओलंपियाड में कक्षा तीसरी के आदित्य कुमार चौधरी का जोनल रैंक 10, कुशाग्र वर्धन साहू 17 और आयुषी घोष का 14 रैंक रहा। इसी तरह नेशनल साइंस ओलंपियाड में कक्षा तीसरी की छात्रा आयुषी घोष का जोनल रैंक 21, बारहवीं की छात्रा एकता शर्मा का जोनल रैंक 6 व बारहवीं के छात्र आकाश कुमार का जोनल रैंक 16 रहा। उल्लेखनीय है कि ये विद्यार्थी बीते 12 फरवरी को ओलंपियाड की दूसरे लेवल की परीक्षा में सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सफलता के लिए विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती और स्कूल के चेयरमैन एवं एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफल होने की शुभकामना प्रेषित की।

Spread the word