December 23, 2024

एनएसएस इकाई कुदुरमाल में हुई ए प्रमाण पत्र परीक्षा

कोरबा। एनएसएस इकाई कुदुरमाल में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, जिला संगठक वाई.के. तिवारी के दिशा निर्देश और प्राचार्य डहरिया के संरक्षण में 15 फरवरी बुधवार को एनएसएस ए प्रमाण पत्र की परीक्षा हुई। पर्यवेक्षक पूर्णिमा यादव कार्यक्रम अधिकारी बरपाली की गौरवमयी उपस्थिति से पल्लवी, गुनगुन, मनीषा ,पायल, सुमित्रा, पुष्पा, हरिओम, शिवपाल सहित 21 स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ परीक्षा में शामिल हुए। आयोजन में शिक्षक अजगल्ले, अनंत व राठिया सहित पूरे विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना भारती, एल.आर. कर्ष व सहायक कार्यक्रम अधिकारी सोना व चक्रवर्ती के सामूहिक सहयोग से परीक्षा संपन्न हुई।

Spread the word