November 7, 2024

देर रात तक चली जांच, सुबह भी डटे रहे ईडी के अफसर

कोरबा। जिले में चल रही ईडी की जांच दूसरे दिन सुबह भी जारी रही। ईडी की टीम कलेक्टोरेट के माइनिंग और डीएमएफ में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी की दबिश के बाद एक बार फिर जिले में खलबली मच गई है।
यहां बताना होगा कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवी वसूली का मामला शांत नहीं हो रहा है। कोयला स्कैम कोरबा से जुड़े होने से बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा के माइनिंग और डीएमएफ दफ्तर पहुंची गई। माइनिंग घोटाले के प्रकरण में ही कोरबा जिले के पूर्व खनिज अधिकारी जगदलपुर में पदस्थ उपसंचालक एस.एस. नाग न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं। वहीं 15 फरवरी को ईडी की टीम ने कोरबा में पुन: रात भर खोजबीन करती रही। दूसरे दिन 16 फरवरी को भी सुबह 4 बजे से ईडी की टीम कलेक्टर कार्यालय कोरबा में मौजूद रही। सघन जांच के बाद माना जा रहा है कि ईडी की और बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। कुछ और अधिकारी कार्रवाई की रडार में आ सकते हैं।

Spread the word