December 23, 2024

बिलासा शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित होंगे शिक्षाविद डॉ. गजेंद्र तिवारी

कोरबा। छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली के शिक्षाविद प्राचार्य एवं करियर काउंसलर डॉ. गजेंद्र तिवारी 19 फरवरी को बिलासा लोक कला मंच की ओर से आयोजित बिलासा महोत्सव में बिलासा शिक्षा सेवा सम्मान से नवाजे जाएंगे।
ज्ञात हो कि शिक्षाविद डॉ. तिवारी को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 25 जून 2018 को आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा के लोकव्यापीकरण में सुशिक्षा के लिए सम्मानित किया था। उसी प्रकार 7 अगस्त 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में शिक्षा के माध्यम से मानव संसाधन के विकास में अनुकरणीय योगदान के लिए एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 13 दिसंबर 2020 को कोविड 19 के दौर में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा की सतत प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं का जोड़कर अविरल रूप से शिक्षा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया था। ज्ञात हो कि डॉ. तिवारी को शिक्षा के क्षेत्र में कई संस्थाओं की ओर से भी सम्मान किया जा चुका है। इसी तारतम्य में बिलासा लोक कला मंच बिलासपुर की ओर से आयोजित बिलासा महोत्सव में बिलासा शिक्षा सेवा सम्मान से 19 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. तिवारी शिक्षा के माध्यम से बच्चों एवं पालक के हित के लिए नवाचार करते हैं, जिसका फायदा छात्र-छात्राओं को मिलता है। तत्कालीन कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो एवं संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन भी शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित कर चुके हैं।

Spread the word