December 23, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के आंदोलन को भाकपा ने दिया समर्थन

कोरबा। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के घंटाघर में चल रहे आंदोलन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने अपने साथियों के साथ आंदोलन स्थल पहुंचकर नैतिक समर्थन दिया है। 16 फरवरी को कामरेड नवरंग लाल की पुण्यतिथि पर कोरबा जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के पदाधिकारियों ने आंदोलनकारियों को अपना समर्थन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर पवन कुमार वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु में मानदेय 20600, केरला में 12000 रुपये हो सकता है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार, दोनों मजदूर विरोधी हैंद्ध छत्तीसगढ़ की सरकार को अपने चुनावी वादे को पूरा करना चाहिए। पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि बिना लड़े कुछ आज तक नहीं मिला है। आप सब एकता बनाकर एक साथ आगे बढ़ें हम सब आपके साथ हैं। पूर्व जिला सचिव एमएल रजक, जिला परिषद सदस्य कामरेड कमर बक्स ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सबको राजनीतिक समझ तेज करने की जरूरत है। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए सीपीआई के वरिष्ठ कामरेड राममूर्ति दुबे, मुकेश कुमार, नरेश खुटे, रजनी केवट, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, सुशील दुबे, संतोष विश्वकर्मा, जितेन्द्र पासवान, नरेंद्र कुमार, टीकाराम आदि उपस्थित रहे।

Spread the word