December 23, 2024

संकट मोचन हनुमान मंदिर में किया गया प्रसाद का वितरण

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार व हनुमान भक्तों की ओर से संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंग चौक सराईसिंगार में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शंकर भगवान, माता पार्वती व हनुमान की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने खीर पूड़ी व बूंदी प्रसाद का वितरण किया।
गौरतलब हो कि हनुमान मंदिर में समिति की ओर से प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा व विशेष पूजा एवं आरती किया जाता है। इस मंदिर में समिति ने सुंदरकांड का पाठ करते हुए लगातार 290 वां सप्ताह पूरा किया है। इस अवसर पर मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, विनय चंद्राकर, नवनीत गुप्ता, पंकज ध्रुवा, राजू गुप्ता, बजरंग यादव, लोकेश्वर कंवर, सुरेन्द्र राठौर, बंटी राठौर, रमेश लल्लू राठौर, नरेंद्र अहीर, तरुण डिक्सेना, संजय राठौर, देवेश शर्मा, दुर्गेश डिक्सेना, नितेश जायसवाल, नित्या राठौर, वैभव,नव्या, अनुराग धुर्वा, नवीन यादव, तोषण यादव के अलावा प्रमुख रूप से अजय दुबे, श्यामू जायसवाल, निशु राकेश राज, शिरोमणी ठाकुर, चंद्रकांता राठौर, सुधा ठाकुर, हरेन्द्र साहू, अजय राठौर, ब्रम्हानंद राठौर, छोटेलाल पटेल, किशोर यादव, अतुल वाडेस्कर, जगदीश अग्रवाल, हर्ष राज, रिद्धिका राज, आर्यन दुबे, प्रज्ञा ठाकुर एवं समिति के सदस्य, श्रद्धालु व मित्र उपस्थित थे।

Spread the word