January 14, 2025

राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही चंद्रमुखी

कोरबा। राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय की छात्रा चंद्रमुखी राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही है। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक चंद्रमुखी पांडे बीए अंतिम वर्ष का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए किया गया है। शिविर 14 से 20 फरवरी तक महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना अंबाला हरियाणा में आयोजित है। देश के विभिन्न प्रदेशों के कला एवं संस्कृति तथा परंपरा का आदान प्रदान करना एवं अनुशासित जीवन जीना और राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करना ही शिविर का मूल उद्देश्य है। छात्रा ने समाज सेवा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता के कार्यक्रम किए। महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं सचिव संजय बुधिया एवं कोषाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. सिंह, पूर्व जिला संगठन ए.के. तिवारी, विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी गौरी वानखेड़े ने छात्रा को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Spread the word