December 23, 2024

सत्यम, शिवम, सुंदरम आनंद मेला में शामिल हुए विस अध्यक्ष व सांसद

कोरबा। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय टीपी नगर कोरबा की ओर से आयोजित हो रहे सत्यम, शिवम्, सुंदरम आनंद मेला में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत एवं पुत्र सूरज महंत शामिल हुए। इन्होंने प्रजापिता के दरबार में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर महादेव की पूजा-अर्चना की। यहां विश्वविद्यालय परिवार की ओर से निर्मित द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी व अमरनाथ गुफा का इन्होंने दर्शन किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की बीके रूकमणी ने आयोजन के संबंध में स्पीकर व सांसद को अवगत कराया। सांसद व स्पीकर ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार समय-समय पर इस तरह के आध्यात्मिक आयोजन करते रहे हैं जो नि:संदेह साधुवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया। स्पीकर व सांसद के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद, डॉ. केसी देबनाथ, एसएस सब्बरवाल, कमल कर्माकर एवं विश्वविद्यालय परिवार के लोग भी उपस्थित रहे।

Spread the word