December 23, 2024

इंटक के अधिवेशन में शामिल होने पदाधिकारी दिल्ली रवाना

कोरबा। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का 33वां पूर्ण अधिवेशन 22 व 23 फरवरी को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित है। अधिवेशन में देश-विदेश से इंटक प्रतिनिधि शामिल होंगे, जहां संघ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। अधिवेशन में शामिल होने कोरबा इंटक से प्रदेश महासचिव एवं बालको इंटक महासचिव जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में कोरबा इंटक की टीम दिल्ली रवाना हुई। टीम में प्रमुख रूप से श्यामू जायसवाल जिलाध्यक्ष इंटक कोरबा, विजय ठाकुर यूथ इंटक जिलाध्यक्ष कोरबा, रमेश जांगिड़, विमलेश साव, अनिल जाटवर, एसएन चंद्रा, देवेंद्र वर्मा, देवेंद्र यादव, नितिन चंदेल, संजय श्रीवास, पुष्पेंद्र ठाकुर, सुधीर वर्मा, अंकिता, सुष्मिता, दीक्षा स्वर्णकार, गीता देवांगन, पारस यादव, राकेश यादव, चीकू, मनोज अनंत, सैलू, अरविंद साहू, शैलेष सोमवंशी, सोमेंद्र नाथ, राकेश रोशन, मुकेश यादव शामिल हैं।

Spread the word