December 23, 2024

महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कोरबा। महाशिवरात्रि के अवसर पर कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर डीएमक्यू कॉलोनी के पास स्थित भगवान शिव के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से देर शाम तक भोग प्रसाद का वितरण किया गया। क्षेत्र के पार्षद शाहिद कुजूर ने बताया कि भगवान शिव का यह मंदिर बहुत ही पुराना है। कॉलोनी बनने से पूर्व ही यहां पर मंदिर की स्थापना की गई थी, जिसका समय-समय पर जीर्णोद्धार होते रहा और आज यहां मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। इसी मंदिर प्रांगण में भगवान शनिदेव का भी मंदिर बनाया गया है। लोग प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए यहां बड़ी संख्या में आते हैं।

Spread the word