December 23, 2024

बंद पावर प्लांट में निकला सांप, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। थर्मल पावर स्टेशन कोरबा पूर्व में रविवार को रात 11 बजे तब हड़कंप मच गया जब यहां एक अजगर निकल आया। पावर प्लांट में विशालकाय अजगर निकलने की सूचना प्रभारी डीई प्रशांत शर्मा ने आरसीआरएस की टीम को दी। कुछ ही देर में आरसीआरएस टीम के सदस्य सागर साहू और आयुष ने मौके पर पहुंचकर लगभग 7 फीट के विशालकाय अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। विगत वर्षों से संस्था आरसीआरएस टीम जीव-जंतुओं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अनवरत रूप से कार्य कार्य कर रही है। आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने जनसामान्य से अपील की है कि 07987957958, 09827917848 नंबर पर कॉल करके अपने क्षेत्र में जीव-जंतुओं का रेस्क्यू करा सकते हैं। संस्था वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के नियमों का पालन करते हुए जीव-जंतुओं का सजगता पूर्वक रेस्क्यू एवं रिलीज करती है।

Spread the word