December 23, 2024

वन्य प्राणियों की जान बचाने की मुहिम शुरू

विस्फोट की दो घटनाओं के बाद वन अमला अलर्ट
कोरबा।
जिले के वन्य क्षेत्रों में विस्फोट की दो घटनाएं सामने आने के बाद वन अमला हरकत में आ गया है। शिकार के लिए कई तरह के हथकंडे शिकारी अपना रहे हैं। एक घटना में तो बालक की मौत हो गई थी, तो दूसरे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। अब रायपुर से पहुंची टीम ने इसे लेकर वन अमला को विशेष ट्रेनिंग दी है।
कोरबा और कटघोरा वनमंडल में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है। इन वन्य प्राणियों का जंगल में शिकार भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इन दिनों जंगल में विस्फोटकों का भी शिकारी इस्तेमाल कर रहे है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वनमंडल अधिकारी अरविंद पी ने विशेष पहल की है। इसके लिए रायपुर से एक विशेषज्ञ की टीम कोरबा आई थी, जिसने जंगल में जाकर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को किस तरह शिकारी जाल बिछाते हैं, उसे कैसे रोकना है और उसे कैसे डीएक्टिवेट करना है इसे लेकर 2 दिन तक लगातार सघन ट्रेनिंग दी गई है। अब वन विभाग की टीम लगातार इसी तरह का काम जंगल में करेगी, साथ ही ग्रामीणों को जंगली जानवरों के शिकार को रोकने की दिशा पर उन्हें जागरूक करने का काम भी करेगी।

Spread the word