April 13, 2025

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दवे- 25 को कोरबा में उपलब्ध रहेंगे

कोरबा। मध्य भारत के प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन व मैनेजिंग एवं मेडिकल डारेक्टर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के डॉक्टर संदीप दवे 25 फरवरी शनिवार को कोरबा में रहेंगे । इस दौरान वे शहर के न्यू कोरबा हॉस्पिटल एनकेएच के मरीजों को उपचार लाभ देंगे। डॉक्टर संदीप दवे प्रत्येक माह के दूसरे व तीसरे शनिवार एनकेएच कोरबा में अपनी सेवाएं देते हैं । डॉक्टर दवे छत्तीसगढ़ में अकेले ऐसे सर्जन हैं जिन्होंने 40 हजार से अधिक लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन किया है डॉक्टर दवे से मुलाकात हेतु मरीज अग्रिम पंजीयन कोसाबाड़ी स्थित एनकेएच हॉस्पिटल में करा सकते हैं डॉक्टर संदीप दवे 25 फरवरी शनिवार को कोरबा में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे । जहां बच्चेदानी, मोटापा, गॉलब्लेडर, हर्निया, लिवर एवं पेट के सभी तरह के ऑपेशन संबंधित रोगों के परामर्श व उपचार की सुविधाएं के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Spread the word