December 23, 2024

नवधा रामायण में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल

निःशुल्क कैंसर जांच शिविर दिनांक : 26 फरवरी 2023 (रविवार) समय: सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक डॉ. प्रशांत कसेर कैंसर एवं कीमोथेरपी विशेषज्ञ न्यू कोरबा हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी, कोरबा (छ.ग.) पूर्व पंजीयन अनिवार्य – 860-2599-122, 860-2599-133

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता में चल रहे अखंड नवधा रामायण के समापन अवसर पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर रामायण का श्रवण किया। इस मौके पर प्रेमचंद पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन से राम की भक्ति का संचार होता है। श्रीराम के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। रामायण से हमें शिक्षा लेने की जरूरत है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सबके प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि कुमार सिंह कंवर, रघुराज सिंह उईके, शिवलाल यादव, दिलीप पटेल, भारतलाल, जयकुमार, सनत कुमार, प्रताप सिंह, भुवन प्रसाद, कन्हैयालाल, जमुना प्रसाद, ठंडा राम, रामजी, फागुन सिंह, रामशंकर, गणेश राम, बाबूसिंह, महेंद्र सिंह, रामनारायण, बेचूस, तुलसिह, नेतराम एवं ग्राम के समस्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Spread the word