December 23, 2024

पुलिस इलेवन ने कलेक्टर इलेवन को हराकर सेमी फाइनल में किया प्रवेश

रविवार को- 02 सेमी फाइनल मैच बालको इलेवन विरुद्ध एसईसीएल कुसमुंडा और पुलिस इलेवन विरुद्ध सीएसईबी पश्चिम, जीतने वाली टीमें 27 फरवरी सोमवार को फाइनल मैच खेलेगी…

कोरबा। स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में शनिवार को पुलिस इलेवन और कलेक्टर इलेवन के बीच खेला गया। कलेक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खो कर 97 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते पुलिस इलेवन ने 9 ओवर 04 गेंद में मैच को 7 विकेट से जीत लीया। इसके साथ ही पुलिस इलेवन ने सेमीफाइनल मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है। जो 26 तारीख रविवार को सीएसईबी पश्चिम के साथ रात्रि 8:00 बजे खेलेगी। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलिस इलेवन के खिलाड़ी हेराम को दिया गया।

Spread the word