November 22, 2024

वन पट्टा दिलाने के एवज में मांग रहे रकम, एसडीएम से शिकायत

0 अभयपुर के ग्रामीण पहुंचे कटघोरा कार्यालय
कोरबा।
वन पट्टा दिलाने के एवज में ग्रामीणों से रुपये मांगने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा से करते हुए जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम अभयपुर के निवासियों ने कलेक्टर से की गई शिकायत में बताया है कि ग्राम सिंघाली के आश्रित ग्राम अभयपुर के मूल निवासी हैं और 3 दशक से वनभूमि पर काबिज हंै। उक्त स्थान के लिए वन पट्टा के लिए लगातार आवेदन दिया। वर्तमान में राज्य शासन की ओर से वन पट्टा देने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन हमारे आवेदनों पर पटवारी अम्बा दास, ग्राम सचिव उत्तरी खूंटे, समिति अध्यक्ष सुंदर सिंह ने नक्शा निकालने एवं वन पट्टा दिलाने के नाम पर 1700 से 2000 रुपये तक की मांग की। काफी लोगों ने पैसा दे दिया। इसके पश्चात भी वे लोग फार्म लेने में आनाकानी कर रहे हैं। पट्टा फार्म पर सचिव व वन समिति अध्यक्ष हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। शीला बाई, विमला बाई, शांति बाई, कृष्णा बाई, पंच कुंवर, अमरिका बाई, अहिल्या बाई, नोनी कुंवर, सुहेन्द्र सिंह आदि ने कलेक्टर से शिकायत कर उपरोक्त लोगों के विरूद्ध जांच कर न्यायोचित कार्रवाई एवं मूल आदिवासियों को वन पट्टा दिलाने का आग्रह किया है। इस संबंध में कोयला धानी भू-विस्थापित किसान संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह तंवर ने भी कटघोरा एसडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Spread the word