November 22, 2024

लक्ष्य पूरा करने किया जा रहा फोकस, निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारी

0 भूमि अधिग्रहण की समस्याओं से भी हुए रूबरू
कोरबा।
जिले में संचालित मेगा परियोजना और कुसमुंडा ने तो कोयला उत्पादन की रफ्तार पकड़ी है। दूसरी ओर दीपका एरिया अधिकारियों की टेंशन बढ़ा रहा है। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में लक्ष्य को पूरा करने इस एरिया पर खास फोकस किया जा रहा है। इसे लेकर एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन ने खदान का जायजा लिया है। उत्पादन बढ़ाने के निर्देश देने के साथ ही उन्होंने भूमि अधिग्रहण की समस्याओं को भी जाना।
कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए एसईसीएल ने जोर लगा दिया है। मुख्यालय में पदस्थ सीएमडी समेत अन्य अधिकारी भी लगातार खदान क्षेत्र का दौरा स्थिति का जायजा ले रहे हैं और उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर रहे है। गुरुवार को एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल ने दीपका मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान खदान में कार्य संचालन के प्रत्येक क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी निकासी (ओबीआर) कोयला उत्पादन व डिस्पैच संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण से जुड़े मसलों पर भी दीपका क्षेत्र के अधिकारियों के साथ चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर एरिया महाप्रबंधक रंजन पी शाह, महाप्रबंधक (संचालन) पार्थ मुखर्जी, सब एरिया मैनेजर बोबड़े समेत कोर टीम उपस्थित रही। जमीन के अभाव में दीपका खदान चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य से काफी पिछड़ गई है। प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है कि किसी तरह लक्ष्य करीब पहुंचा जा सके। इसके लिए अधिग्रहित जमीन में काम करने की योजना भी तैयार की जा रही है। प्रबंधन का कहना है कि उत्पादन लक्ष्य के करीब पहुंचने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Spread the word