December 23, 2024

मंदिर में घुसे दो चोर, सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी तो भागे

कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। दुकान, मकान के अलावा धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने में वे नहीं चूक रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के कारण ऐसी एक घटना टल गई। नगर के अमरैयापारा इलाके के शिव मंदिर में पिछली रात 2 बजे के आसपास चोरी की एक ऐसी घटना होने से टल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर दो चोर भीतर घुसे। यहां पर दान पेटी और सोने चांदी के आभूषण मौजूद थे, जिन्हें चाह कर भी वे पार नहीं कर सके। मंदिर प्रबंधन समिति ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। उन पर चोरों की नजर पड़ी और उसे देख वे यहां से भाग खड़े हुए। रात 2 बजे के आसपास हुई घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें दो चोरों को देखा गया है। मामले की जानकारी मानिकपुर पुलिस चौकी को दी जा रही है।

Spread the word