December 23, 2024

हेल्पएज इंडिया व वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

कोरबा। अंतरराष्ट्रीय संस्था हेल्पएज इंडिया (वरिष्ठ जनों की सहयोगी संस्था) रायपुर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति (बालको सेवानिवृत्त मैत्री संघ बालकोनगर) ने सीनियर क्लब सीएसईबी कोरबा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। डिजिटल इनोवेशन व टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वलिटी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस.एन. केसरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा, विशिष्ट अतिथि डॉ. मंजुला साहू, पी.एल. सोनी, मधु पांडेय तथा प्रदेश प्रमुख हेल्प एज इंडिया शुभंकर विश्वास मंचासीन थे। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य संपादन में विशेष योगदान के लिए आरती सोनी व अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनों को समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जीवनोपयोगी छड़ी, चश्मा, श्रवण, एवं अन्य उपकरण आदि भी प्रदान किए गए। भविष्य में बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए आवश्यक उपकरणों को प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम सोनी बालकोनगर एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरभि हेल्पज इंडिया ने किया।

Spread the word