December 23, 2024

छत्तीसगढ़ द्विज परिषद ने मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा। मिनिमाता स्कूल बालको के प्रांगण में रविवार को द्विज परिषद बालको की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बालको के तमाम द्विजों ने सम्मिलित होकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से ब्राह्मण समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि एकता की ताकत को जो समाज इनकार करेगा, वह हाशिये पर चला जाएगा। समारोह में द्विज परिवार के अध्यक्ष के साथ-साथ वरिष्ठ एवम् युवा द्विजों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष गिरीश शर्मा के साथ बालको द्विज परिषद के समस्त द्विज सपरिवार शामिल हुए। समारोह में शामिल सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ने किया।

Spread the word