December 26, 2024

करतला जनपद पंचायत: जन प्रतिनिधियों ने नियम विरूद्ध कार्य करने डाला दबाव, भयभीत क्लर्क ने स्थानांतरण की लगाई गुहार

कोरबा 19 अगस्त। जनपद पंचायत करतला के जन प्रतिनिधियों द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर दबाव डाला जाता है। नहीं करने पर उनके स्थानांतरण व स्वयं अन्यत्र चले जाने की धमकी दी जा रही है। जिससे यहां के अधिकारी व कर्मचारी काफी भयभीत हैं। अतः उन्होंने अपने आला अफसरों से स्थानांतरण की गुहार लगाई है।

ऐसा ही यहां पदस्थ लेखापाल ओ.पी.राठौर के साथ हो रहा है। जिसने जिला पंचायत सीईओ को जानकारी देते हुए तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। पत्र में उसने कहा है कि वे जनपद कार्यालय में लेखापाल के पद पर विगत दो वर्षों से कार्यरत हैं। यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने के लिए दबाव डाला जाता है एवं नियम विरूद्ध कार्य नहीं करने पर ट्रांसफर की धमकी भी दी जाती है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि वे जो बोलेंगे करना पड़ेगा, अन्यथा फंसा देंगे। यदि उनका कहना नहीं मानना है तो स्वयं यहां से चले जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी धमकी के चलते पिछले माह 18 जुलाई को उसे हार्ट अटैक भी आ गया था। काफी उपचार के बाद अब उन्हें कुछ स्वास्थ्य लाभ मिला है लेकिन उनके मन में अभी भी भय बना हुआ है। जिससे मानसिक तनाव अभी भी कायम है।

Spread the word