December 23, 2024

जिला अस्पताल के मरीजों से मिले कामरेड पवन वर्मा

कोरबा। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय में दाखिल कुछ मरीजों की शिकायत पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने गुरुवार 9 मार्च को अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों से हाल-चाल पूछा। मरीजों ने बताया कि यहां पर बेड पर बेडशीट नहीं मिल रहा है, बैठने के लिए टेबल की सुविधा नहीं है, साफ-सफाई नहीं हो रहा है और व्हीलचेयर भी मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं को लेकर पवन कुमार वर्मा ने इंदिरा गांधी चिकित्सालय के सक्षम अधिकारी डीई ए.एन. गोपाल से मुलाकात की और उन्हें इससे अवगत कराया। डीई गोपाल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वे तत्काल इसका निरीक्षण कराएंगे और समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस मौके पर कामरेड वर्मा के साथ में उषा देवी वर्मा मौजूद रहीं।

Spread the word