November 22, 2024

सीएसईबी के खाली आवासों में असामाजिक तत्वों की बढ़ी सक्रियता

0 बिजली कर्मियों व परिजनों को हो रही समस्या
कोरबा।
बिजली कंपनी के कोरबा पूर्व सीएसईबी कॉलोनी के खाली आवासों में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है। कॉलोनी में जहां बेजा कब्जाधारियों की लंबी फेहरिस्त है, तो दूसरी ओर खाली आवास असामाजिक तत्वों के नशे का अड्डा बन चुके हैं। इससे कॉलोनी में रहने वाले बिजली कर्मियों व उनके परिजनों को परेशानी हो रही है।
सीएसईबी कॉलोनी में साल दर साल बेजा कब्जा का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। कंपनी से बड़ी संख्या में कर्मचारी हर माह रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उनके खाली किए गए आवास बेजा कब्जाधारियों की जद में आ रहे हैं। खाली आवासों का ताला तोड़कर असामाजिक तत्व इसे अपनी अय्याशी का अड्डा बना लेते हैं। शाम ढलते ही जहां उनके द्वारा जाम छलकाना शुरू कर दिया जाता है और अनैतिक कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। होली के दिन भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। जब एक मकान में असामाजिक तत्वों की हरकत के कारण कॉलोनीवासियों ने विरोध जताया था। यहां तक कि डायल 112 को भी सूचना देनी पड़ी थी। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने सिविल विभाग के अधिकारियों को कठोर कदम उठाने की जरूरत है।

Spread the word