December 23, 2024

सी-टेट में केएन कॉलेज के 41 बीएड विद्यार्थी सफल

0 कोरबा में जान्सू, एकता व सुकन्या अव्वल
कोरबा।
 बीते वर्ष दिसंबर में आयोजित केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 (सी-टेट) में कमला नेहरू महाविद्यालय के बीएड संकाय से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। इनमें महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र जान्सू जायसवाल ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कॉलेज की होनहार छात्रा एकता साहू व सुकन्या झा ने उत्कृट अंकों के साथ महाविद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतिष्ठापूर्ण सी-टेट परीक्षा में महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में अध्ययनरत कुल 41 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता हासिल की है।
इन होनहारों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, सचिव सुरेंद्र लाम्बा, उपाध्यक्ष डॉ. आरसी पांडेय, सहसचिव उमेश लाम्बा व समिति के समस्त सदस्यों समेत प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. अब्दुल सत्तार, प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापकों और महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। सी-टेट में सफलता प्राप्त करने वाले केएन कॉलेज के अन्य बीएड छात्र-छात्राओं में प्रतिभा राठिया, शिवानी सिंह, आस्था कौशिक, चंद्रभानू ठाकुर, चंद्रमणि साहू, पुष्पांजलि डनसेना, वासू वैष्णव, गोविंद साहू, कृतिका उपाध्याय, भूपेंद्र दीप, जितेंद्र पटेल, गौरव मिरी, अजय खैरवार, रितेश राठौर, नवोदिता पटेल, प्रिया यादव, सुमन कौशिक, सुमन कुसरो, अंबू वर्मा, तरुण डिक्सेना, सौरभ सोनी, शंकरलाल साहू, समीरेशा बघेल, सरिता भारिया, विद्या सिंह गौतम, निधि शांडिल्य, नाजरीन परवीन, निमीशा, रश्मि यादव, शिवांजलि, पूनम रानी, महावीर देवांगन, लकेश्वरी पटेल, प्रतिमा मिंज, प्रतिमा तिर्की, रितुजा वानखेड़े, रितु राजवाड़े, राजकुमारी कर्ष शामिल हैं।
0 सीटीईटी या सीटेट को आज ऐसे समझ सकते हैं
सी-टेट मुख्य रूप से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा है। यह स्कूलों में अध्यापकों के लिए पात्रता सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण परीक्षा है। स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की कमी को पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्कूलों में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके तहत शिक्षकों की दक्षता, बुद्धिमता और योग्यता के साथ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर चुनौतियों से निपटने में उनकी क्षमता का आंकलन किया जाता है। सीटीईटी परीक्षा के दो प्रश्न-पत्र होते हैं, जिसमें पहला प्रश्न-पत्र उन लोगों के लिए होता है, जो पहली से पांचवीं तक की कक्षा को पढ़ाना चाहते हैं। दूसरा प्रश्न-पत्र उनके लिए होता है, जो छठवीं से आठवीं तक कक्षा को पढ़ाना चाहते हैं। जो दोनों स्तरों पर कक्षाओं में पढ़ाना चाहते हैं। उन्हें दोनों पत्रों की परीक्षा देनी होती है।

Spread the word