November 22, 2024

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ महिला प्रकोष्ठ ने मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा। रंग पंचमी के अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ महिला प्रकोष्ठ कोरबा जिला इकाई ने प्रदेश स्तरीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन होटल गणेश इन के संगीत हॉल में किया। इस अवसर पर संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा पाण्डेय बिलासपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता शर्मा, प्रदेश महासचिव सरिता शर्मा बिलासपुर, सरोजनी नायडू रायपुर दुर्ग, अंजू त्रिपाठी दुर्ग भिलाई, प्रदेश सचिव राखी सविता पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा, प्रदेश सांस्कृतिक प्रभारी नीरजा पाठक, विभिन्न जिलों से पहुंचीं जिलाध्यक्ष आशा त्रिपाठीभिलाई दुर्ग , उपाध्यक्ष नीलम तिवारी भिलाई दुर्ग आदि उपस्थित रहीं।
समरोह दो सत्र में अयोजित किया गया था। प्रथम सत्र में महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत रंग बिरंगी मोतियों की माला तथा बैज लगाकर किया गया। कोरबा जिला इकाई की अध्यक्षा मीनाक्षी तिवारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए वर्ष पर्यंत की गई सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहीं कामायनी दुबे और चंद्रबाला शुक्ला को उत्कृष्ट महिला सम्मान से नवाजा गया। प्रदेश टीम में शामिल कोरबा की पूनम तिवारी एवं कामायनी दुबे ने कोरबा जिला इकाई के वर्तमान एवं निवर्तमान पदाधिकारियों उषा पांडे, मीनाक्षी तिवारी, संध्या द्विवेदी तथा वर्षा मिश्रा को विशिष्ट नारी सम्मान की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रदेश सचिव राखी सविता पांडेय ने संबोधन देते हुए कोरबा जिला इकाई टीम के इस प्रयास की तारीफ करते हुए उनको हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रांत की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय ने इस भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कोरबा टीम को बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह के भव्य आयोजन करने हेतु शुभकामनाएं दीं। प्रथम सत्र का समापन कोरबा जिला इकाई की सचिव संध्या द्विवेदी के द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
भोजन अवकाश के पश्चात कार्यक्रम के द्वितीय सत्र रंगारंग होली मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों को रंगबिरंगे गुलाल लगाकर एवं विशेष होली टोपी पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात प्रदेश भर से आईं सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। होली गीतों पर ठुमके लगाते हुए जमकर ऐसा रंग गुलाल खेला जो निश्चित रूप से सभी के स्मृतियों में चिर स्थाई बना रहेगा। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी के रूप में सभी महिलाओं को विविध रंग बिरंगे उपहार प्रदान किए गए। कोरबा जिला इकाई की ओर से विशेष रूप से बनाए गए वार्षिक कैलेंडर के यूनिक आइडिया की अतिथियों ने जबरदस्त तारीफ की, जिसे सभी उपस्थित महिलाओं में वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश सचिव राखी सविता पांडेय ने सभी आगंतुक अतिथियों की उपस्थिति हेतु तथा कोरबा जिला इकाई के सदस्यों की इस कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने में उनके बहुमूल्य योगदान के हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। दिन भर चले इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन संघ की सह कोषाध्यक्ष ज्योत्सना दांडेकर ने किया। इस समारोह को भव्यता प्रदान करने में कोरबा जिला इकाई की संरक्षिका ममता दुबे, निवर्तमान अध्यक्ष उषा पांडे, वर्तमान अध्यक्ष मीनाक्षी तिवारी, सचिव संध्या द्विवेदी, कोषाध्यक्ष वर्षा मिश्रा तथा चंद्रबाला शुक्ला, किरण शर्मा तथा स्वाति, सुमन और ललिता आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Spread the word