आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रोका साइलो का काम
कोरबा। एसईसीएल के निर्माणाधीन साइलो के खिलाफ सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। पार्षद के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से साइलो निर्माण स्थल पहुंचकर ग्रामीणों ने काम ठप कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया। प्रबंधन की ओर से उन्हें बैठक के माध्यम से समस्या निराकरण का आश्वासन दिया गया है।
कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनगांव और आदर्श नगर कॉलोनी के मध्य गेवरा प्रबंधन साइलो निर्माण का कार्य करा रहा है। यह निर्माण कार्य अब अपने पूर्णता की ओर है, जबकि साइलो निर्माण के प्रारंभ में क्षेत्रवासियों के हित में लेकर हुए आंदोलनों के समय गेवरा प्रबंधन ने अनेक आश्वासन दिए थे जो आज दिनांक तक निभाए नहीं गए हैं। इसे लेकर स्थानीय पार्षद शाहिद कुजूर ने नाराजगी जताते हुए प्रबंधन को पत्र लिखकर साइलो निर्माण से होने वाले विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था। इस संबंध में बीते 11 मार्च को गेवरा में बैठक आहूत की गई थी। बैठक में गेवरा प्रबंधन की ओर से समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई भी सार्थक प्रयास फिर से नहीं किया गया, इसलिए पार्षद शाहिद कुजूर ने प्रभावितों के साथ यह निर्णय लिया कि 13 मार्च को साइलो निर्माण का कार्य पूर्ण रूप से बंद कराते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी थी। इसके तहत सोमवार को पार्षद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया। ग्राम मनगांव और आदर्श नगर कॉलोनी के बेहद नजदीक बन रहे इस साइलो का विरोध शुरू से होता आया है और अनेक वृहद आंदोलन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किए। इस पर आश्वासन तो मिला लेकिन मांग पूरी नहीं हुई। इसके खिलाफ आक्रोश भड़क उठा है। अब पुन: प्रबंधन ने आश्वासन देते हुए आंदोलन को समाप्त कराने कदम उठाया है।